जंगल से चोरी कर लकड़ियों का परिवहन करते एक गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिन अल सुबह माड़ा पुलिस ने जंगल से चोरी कर लकड़िया ले जाते ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को आता देखकर चालक वाहन लेकर खेत में जा घुसा था, फिर भी पुलिस की नजर  में आ गया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ट्राली में लोड 40 नग लकड़ियों को जप्त किया है।जानकारी अनुसार माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धरी में एक बिना नंबर के ट्रैक्टर द्वारा लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक एक टीम गठित कर मामले की तफ्तीश हेतु भेजा। अल सुबह करीब 4 बजे पुलिस की टीम जैसे ही धरी स्कूल में सुरेश जयसवाल के मकान के पास पहुंची वैसे ही पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर सामने अरहर के खेत में जा घुसा। जहां पुलिस ने उसे घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस को बिना नंबर के नीले रंग की फार्मटेक ट्रेक्टर की ट्राली में लोड 40 नग लकड़िया बरामद हुई हैं। ट्रैक्टर चालक मुखिया उर्फ तेजबली वैश्य पिता रामलाल वैश्य उम्र 22 वर्ष निवासी धरी थाना माड़ा द्वारा लकड़ी के परिवहन के कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर अपराध क्रमांक 112/22 धारा 379 भादवी एवं धारा 42 मध्य प्रदेश वन अधिनियम 1927 के तहत ट्रैक्टर एवं ट्राली में लदी लकड़ियों को जप्त कर कार्यवाही की है।