एनसीएल की ब्लास्टिंग से ढही दीवार में दबकर युवक की मौत



परिजनों ने किया घंटो बवाल, कई थानों की पुलिस मौके पर रही मौजूद

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मेढ़ौली में एनसीएल के मुआवजे के लिए बनाये गये मकान को गिराया जा रहा था। उसी दौरान एनसीएल की ब्लास्टिंग से आधी गिरी दीवार ढहकर पूरी तरह गिर गयी जिसमें रामकुमार  बसोर पिता छोटक बसोर उम्र १७ वर्ष दीवार के मलबे में दब गया। आनन फानन में उसे परिजनों द्वारा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एनसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से दीवार गिरी जिसमें दबकर युवक की मौत हुयी है। मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया और सड़क को जाम कर दिया। मौके पर भारी बुलिस बल तैनात है तथा सड़को को परिजनों द्वारा जाम कर दिया गया है। 

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार मेढ़ौली के वार्ड क्रमांक १० कौशिल्याडांड निवासी छोटक बसोर के पुत्र रामकुमार बसोर द्वारा अपने मकान को गिराया जा रहा था। इतने में एनसीएल द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की गयी। ब्लास्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि रामकुमार बसोर के ऊपर पूरी की पूरी दीवार गिर गयी जिसमें दबकर रामकुमार बसोर की मौत हो गयी। एनसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हुयी उक्त दुर्घटना में एक बकरी की भी दबकर मौत हो गयी है। आक्रोशित परिजनों ने एनसीएल प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की तथा हैवी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मृतक को दुर्घटना के बाद नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा शव को पुन: मेढ़ौली ले जाया गया जहां शव को रखकर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया।