अवैध रेत के साथ तीन ट्रैक्टरों को निगरी एवं सरई पुलिस ने दबोचा
काल चिंतन संवाददाता
देवसर,सिंगरौली। सरई एवं निगरी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टै्रक्टरों को दबोचते हुए जप्त कर आरोपी रेत कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। सरई पुलिस के इस कार्रवाई से रेत के अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
तत्संबंध में सरई टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में अवैध गौण खनिज का कारोबार नहीं चलेगा।
इसी तारतम्य में आज मंगलवार को निगरी क्षेत्र के साथ-साथ सरई थाना क्षेत्र के भरसेड़ी से सोनालिका टै्रक्टर वाहन क्र.एमपी 66 ए 5363 के चालक भैयालाल सिंह पिता स्व.विशेषर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बेलगांव को चौकी निगरी क्षेत्र से एवं बिना नंबर टै्रक्टर वाहन के चालक जनार्दन जायसवाल पिता बाल गोविन्द जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी भरसेड़ा व बिना नंबर महिन्द्रा ट्रैक्टर वाहन चालक शिव चरण सिंह पिता प्रदीप सिंह गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी भरसेड़ा को अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन करते हुए घेराबंदी कर तीनों टै्रक्टर वाहनों को थाना व चौकी परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया उक्त रेत कारोबारियों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414 व 4/21 खान खनिज गौण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संतोष तिवारी, एसआई नीरज सिंह चौहान, एएसआई विनोद सिंह, प्रआर माधव सिंह, गणेश मीना, विश्वनाथ रावत, आर. राजेश प्रजापति, अहिवरण गुर्जर, सूरज धाकड़, दिनेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही।