नगरीय क्षेत्र के घर घर में अप्रैल तक नल कनेक्शन के माध्यम उपलब्ध करायें शुद्ध जल:कलेक्टर
कहा-स्मार्ट सिटी योजना के तहत चाल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा संचालित वृहद पेयजल योजना के तहत अप्रैल माह तक नगरीय क्षेत्र के सभी घरो में नल कनेक्षन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उलंब्ध कराना सुनिश्चित करे तथा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारी सभागार में आयोजित नगर निगम द्वारा कराये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो, निर्माण कार्यो सहित प्रधानमंत्री आवास के दोनो घटको के तहत किये जा कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।
बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह के द्वारा नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी से कलेक्टर को विंदुवार अवगत कराया गया। तत्पश्चात कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत निर्धारित पैरामीटर के तहत विंदुवार समीक्षा करने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए लगातार कार्य करते रहे। वही वृहद पेयजल योजना के तहत कुल अवासो में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराने के निर्धारित लक्ष्य एवं अभी तक किये गये नल कनेक्शन के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में गति लाये। उन्होने कहा कि अभी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नल कनेक्षन नही किये गये है। उन्होने निर्देष दिये अप्रैल तक नगरी क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्षन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास के दोनो घटको के तहत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि ऐसे हितग्राही जिन्हे तीसरी किस्त उपलंब्ध करा दी गई है छत के लेवल तक कार्य पूर्ण हो चुका है ऐसी हितग्राहियो के आवासो का निर्माण कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने नगर निगम द्वारा संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि जोन के अधिकारी अपने वार्डो में लगातार भ्रमण करते रहे वार्ड में बिना अनुमति के भवन निर्माण कराने वाले भवन स्वामियो के विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया किया कि वार्डो की साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था की लगातार मानीटरिंग करते रहे ।उन्होने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सम्पत्तिकर के बड़े बकायेदारो के साथ साथ निगम के अन्य राजस्व बकायादारो से शत प्रतिशत राजस्व वसूली करे। बैठक के दौरान अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, डी.के सिंह, प्रवीण गोस्वामी, एस.एन द्विवेदी, दिनेश तिवारी,उपयंत्री पी.के सिंह, आलोक टीरू, अनुज सिंह, सीटी मैनेजर अमिताभ यादव, संदीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।