विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले-ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार ने कासगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में हमारी सरकार हर गरीब को कई महीनों से मुफ्त राशन दे रही है। 100 साल में ऐसी महामारी सामने आई है जब बड़े-बड़े समृद्ध देशों के लिए जीवन बचाना मुश्किल हो गया था तब हमने जान बचाने के लिए मेहनत की और कोशिश की कि गरीबों के घर का चूल्हा जलता रहे। 

परिवारवादियों पर बरसे प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से निकला गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए निकला राशन, उन तक पहुंचता है क्योंकि राशनमाफिया नहीं है। डबल इंजन की सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड की व्यवस्था की। उसके कारण यूपी का कोई भी परिवार दूसरे राज्य में गया है तो उसे वहां भी राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान करना चाहता हूं क्योंकि परिवारवादी लोग ठान के बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले ताले लगा देंगे। क्योंकि उनको लगेगा कि यह योजना चालू रही तो लोग योगी और मोदी के ही गीत गाते रहेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है। इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है। ऐसे ही परिवारवादियों के लिए काका हाथरसी ने कहा है- मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।उन्होंने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है। पंडित जी ने पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित किया, दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया, मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धाजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटहा हुआ है। ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है। इसलिए उन्होंने अभी से ही ईवीएम पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है। कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए।उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं। ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे। लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया।