सरस्वती स्कूल बिलौजी एवं बैढ़न में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की विधिवत की गई पूजा अर्चना



प्रधानाचार्य बैढ़न चंद्रशेखर गौतम को स्मृति चिन्ह देकर की गई विदाई 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौजी में सुबह 9 बजे आचार्य एवं पंडित अखिलेश्वर पाण्डेय ने विद्यालय परिवार और छात्र - छात्राओं सहित अभिभावकों की उपस्थिति में विद्या की देवी माँ सरस्वती की वीणा वंदना कर की मंत्रोच्चारण के साथ विधि - विधान से पूजा अर्चना , हवन किया गया वही पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी एवं छात्र सहित विद्यालय परिवार , बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी , छात्राओं के माता - पिता सहित सभी ने पूजा - अर्चना कर माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किये । वही पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर गौतम के सेवानिवृत्त होने पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौजी प्राचार्य रामभुवन द्विवेदी , बाल कल्याण समिति व्यवस्थापक मुन्नालाल सोनी , अध्यक्ष डॉ.सुशील सिंह चंदेल , कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रधानाचार्य श्री गौतम को स्मृति चिन्ह , साल श्रीफल , उपहार देकर विदाई किया गया आगे श्री गौतम ने कहा कि आज के दिन माँ सरस्वती के समक्ष विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया है हम विद्यालय परिवार के साथ मिलकर कार्य किये विद्यालय परिवार को छोड़कर जाने की इच्छा तो नही हो रही लेकिन नौकरी की समय सीमा पूर्ण होने पर जाना पड़ता है हम विद्यालय परिवार के साथ बीते हुए यादगार पल को कभी भी भुला नही पाएंगे । उसी दौरान सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न में सुबह 10:30 बजे से विद्यालय के पूर्व आचार्य एवं पंडित मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना , हवन करवाये वही विद्यालय परिवार , विद्यालय के तीन सौ से अधिक की संख्या में छात्र - छात्राये एवं अभिभावक लोग बसंत पंचमी के अवसर पर पहुँचकर माँ सरस्वती की पूजा - अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को पेन , कॉपी विद्यालय की ओर से दिया गया तथा विद्यालय परिवार सहित सभी की उपस्थिति में विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी , बाल कल्याण समिति व्यवस्थापक मुन्नालाल सोनी , अध्यक्ष डॉ.सुशील सिंह चंदेल , कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव , नगर संघ चालक राजेन्द्र गोयल , पूर्व छात्र परिषद उपाध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल , सचिव बृजेश शुक्ला , गणित व्याख्याता चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय , कामर्स व्याख्याता दिनेश द्विवेदी , भौतिकी व्याख्याता देवेश मिश्रा , वरिष्ठ आचार्य रामजी मिश्रा , आदित्य द्विवेदी , केपी मिश्रा , आचार्य  संतलाल मिश्रा , संगीत आचार्य बालकृष्ण शर्मा , नीरज दुबे , रमेश दुबे और बैढ़न स्कूल में आचार्य राजेन्द्र सिंह , धुर्व द्विवेदी , प्रेम शर्मा तथा शिव कुमार गुप्ता , नीरज करिवाल , कामतानाथ केशरवानी , बहन जी  साधना सिंह , सुभांगी पाण्डेय , अनामिका मिश्रा , सुशीला मिश्रा , प्रीति शर्मा , श्रुति शर्मा , बैढ़न स्कूल से बहन जी रमा मिश्रा , सुमन सिंह , रीता गुप्ता , सविता श्रीवास्तव , शकुंतला त्रिपाठी , जया पाण्डेय , रंजना पाल , अर्पिता सिंह इत्यादि अभिभावक , छात्र - छात्राये उपस्थित रहे ।