दो सौ पांच मेधावी छात्र छात्राओं को हिंडालको महान ने बाटी छात्रवृत्ति





शिक्षा की जड़े कड़वी जरूर होती हैं किंतु शिक्षा के फल बहुत मीठे होते हैं : बिश्वनाथ मुखर्जी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ,शिक्षा,स्वास्थ्य,आय अर्जन,आधारभूत संरचना, व सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में अनवरत कार्य कर रहा है,कम्पनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन व कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में आदित्य बिड़ला समूह अंतर्गत,हिंडालको महान में वैल्यू मंथ अंतर्गत, सी.एस.आर.निधि से दो सौ पांच छात्र छात्राओं को एक हज़ार रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई । सिंगरौली जिले के बरगंवा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की,वही सी.एस .आर.विभाग के प्रति निधियों द्वारा कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम में हिंडालको महान के सी.एस.आर.प्रमुख यशवन्त कुमार ने छात्रों को अध्ययनकाल को स्वर्णिम काल बताते हुये कहा कि बर्तमान समय का जिसने सद्पयोग कर लिया उसका भविष्य सुरक्षित है,और अपने विचार में सिंगरौली जिले में बढ़ी हुई साक्षरता के स्तर लिये उन सभी शिक्षकों के योगदान के धन्यवाद दिया जो  छात्रों के शिक्षा के लिये दिन रात काम करते रहे, वही कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित करते हुये शिक्षा के जीवन मे महत्व के बारे में बताते हुये ,देश के कई महापुरषो को आदर्श मानकर उनके बताए गये पदचिन्हों पर चलकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया,साथ ही बताया कि शिक्षा की जड़े कड़वे जरूर होते हैं ,लेकिन शिक्षा के फल मीठे बहुत होते हैं,वही विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद तिवारी ने विद्यालय में हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की वही साथ ही दो लाख पांच हज़ार रुपये का आर्थिक छात्रवृत्ति सहयोग का डमी चेक प्राप्त कर छात्रों को शिक्षा के किये जा रहे सहयोग के लिये धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम के अंत मे में दो सौ पांच मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में एक हज़ार रुपये के चेक प्रदान किये ,वही कार्यक्रम का सफल संचालन सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस. आर.विभाग से विजय बैश्य, धीरेन्द्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव, देवेश त्रिपाठी,भोला वैश्य,अरविंद वैश्य,खलालू के साथ साथ विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं का रहा ।