अधुरे निर्माण योजनाओं को पुरा करने की नगरवासियों ने की मांग



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र। चोपन सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2,9और में  नगरपंचायत के आये विकास योजनाओं में नाली निर्माण,खड्च्चा सम्पर्क मार्ग सामुदायिक शौचालय निर्माण, के चार वर्षों से ओभर टैंक मरम्मत कार्यो को आधा अधुरा निर्माण कार्य कर के छोड़ देने से गुरमा नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में विजय गौड़, श्रीराम गौड़ सोनू सिब्बु केशरी नेत्रपाल पुर्व सभासद इत्यादि लोगों ने बताया कि सामुदायिक शुलभ शौचालय अधुरा निर्माण कर के छोड़ देने से आम जनमानस परेशान हैं वहीं वर्षात के दिनों में दिनदयाल के घर से ओमप्रकाश विश्वकर्मा के घर से होते जेपी जंगल तक खड़ंजा का अधुरा निर्माण कर के छोड़ देने से आम लोगों को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सोनी सोनकर के घर से मुख्य सड़क नाली तक नाली का अधुरा निर्माण कार्य कर के छोड़ देने से जल जमाव नाली के गन्दगी से संक्रामक बीमारियों के साथ डेंगू का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं ओभर टैंक पानी की टंकी मरम्मत कार्य न कराते जाने से गुरमा नगरवासी चार वर्षों से प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में नगरवासियों ने नपाध्यक्ष समेत जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर अविलंब अधुरा निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए मांग किया है। उक्त चुर्क  गुरमा  नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य ठेकेदार के विवाद के कारण रुका है और दीनदयाल के घर से ओम प्रकाश जेपी तक संपर्क मार्ग डोडा के तहत रुका हुआ है और सोनी के घर से मुख्य सड़क नाली तक शेष निर्माण कास्ट में बात कराने के बाद शेष कार्य जल्द चालू किया जाएगा ठेकेदार द्वारा देश निर्माण कार्य कराने के साथ ओवरहेड टैंक पानी टंकी मरम्मत कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है।