सीएमडी एनटीपीसी लिमिटेड गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल का किया दौरा



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल का दौरा किया।  परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चंद्र नायक ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड श्री गुरदीप सिंह, निदेशक (प्रचालन)  श्री रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री देबाशीष सेन और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड श्री गुरदीप सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया। तदोपरांत सीएमडी और उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। श्री गुरदीप सिंह द्वारा लेक पार्क स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया साथ ही पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। तत्पश्चात उन्होंने 500 मेगावाट की क्षमता वाले स्टेज-5 का दौरा किया एवं सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड श्री गुरदीप सिंह, निदेशक (प्रचालन) श्री रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री देबाशीष सेन, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) श्री एके त्रिपाठी, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा) श्री सी शिवाकुमार,  कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, एवं परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक की उपस्थिती में  यूनिट 8  एफजीडी के चिमनी शेल के कंक्रीटिंग की आधारशिला रखी।  श्री सिंह नें कार्यस्थलों पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ कई समीक्षा बैठकें भी की और बिजली क्षेत्र में अवसरों के साथ-साथ आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती एस नायक द्वारा संयुक्ता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण सिंह, वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू वी, अध्यक्षा उत्तरा महिला मंडल श्रीमती करोबी सेन, वरिष्ठ सदस्या अर्पिता महिला समिति, श्रीमती उमा त्रिपाठी और श्रीमती दीपाली सुआर का सूर्या भवन में स्वागत किया गया, साथ ही सभी के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। तदोपरांत सभी नें गुलाब उद्यान का दौरा किया एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की और जरूरतमंद लोगों को तिपहिया साइकिल भी वितरित किया। उन्होंने सभी लाभार्थियों से बातचीत की और उनको प्रेरित किया। सुहासिनी संघ द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रीमती किरण सिंह ने सुहासिनी संघ द्वारा वर्ष भर चलाई जा रही कल्याणकारी गतिविधियों के लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं को सिलाई मशीन और आसपास के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया एवं सीएसआर के अंतर्गत मेधावी छात्रों को 18 उत्कर्ष छात्रवृत्ति भी प्रदान की।  इसके पश्चात बाल भवन के बच्चों, लेडीज क्लब और लाभार्थियों द्वारा एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।  इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन उमंग भवन विंध्यनगर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक तकनीकी (प्रचालन), श्री अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) श्री आर एन दुबे एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को न केवल सभी ने पसंद किया और आनंद लिया बल्कि माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड श्री गुरदीप सिंह द्वारा इसकी प्रशंसा भी की गई। श्री गुरदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में एनटीपीसी सिंगरौली के 40 साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली 40 साल पुराना होने के बावजूद भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टेशनों में से एक है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर घर को रोशन करने के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य करते रहना है। एनटीपीसी देश में विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है एवं भारत सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से विकास कर रही है। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, पानी की खपत को कम करने एवं फ्लाई ऐश के उपयोग की आवश्यकता के बारे में बात की जो सतत विकास के लिए जरूरी है एवं सुरक्षा और पर्यावरण हमेशा से एनटीपीसी की प्राथमिकता रही है।