मोरवा क्षेत्र में करोड़ो की शासकीय जमीन को कराया गया अतिक्रमणमुक्त




डेढ़ एकड़ की जमीन पर किया गया था अतिक्रमण

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज शनिवार को मोरवा क्षेत्र में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मोरवा के चटका क्षेत्र का मुआयना कर अतिक्रमण का जायजा लिया था एवं उनके निर्देश पर भू माफिया को बेदखली का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद आज जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गई है। 

शनिवार सुबह ही एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व में तहसीलदार दिवाकर सिंह, एसडीओपी राजीव पाठक, मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी समेत भारी संख्या में पुलिस बल, नगर निगम व राजस्व अमला चटका में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंच गया था। जिनके द्वारा कई घंटों की मशक्कत के बाद शासकीय जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को खाली कराया गया। बताया जाता है कि अतिक्रमण कारी द्वारा करीब डेढ़ एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसका मूल्य एक करोड़ 24 लाख 80 हजार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आए दिन भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है। जिसे लेकर प्रशासन ने अब सख्त तेवर इख्तियार करना शुरू कर दिया है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आरोपी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 58/22 धारा 447 ताहि दर्ज कर विधि विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।