अमित शाह ने ओवेसी पर हुये हमले को लेकर संसद में दिया बयान, जेड श्रेणी की सुरक्षा लेना का किया अनुरोध



नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र का सोमवार को अहम दिन रहा. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखा. अमित शाह ने कहा, गृह मंत्रालय ने तुरंत राज्य सरकार से रिपोर्ट ली. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से पहले मिली जानकारी के आधार पर केंद्र ने उन्हें (ओवैसी) सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था. लेकिन सुरक्षा नहीं लेने के कारण, दिल्ली और तेलंगाना पुलिस के उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास सफल नहीं हुए.

ओवैसी की सुरक्षा का फिर से आकलन किया गया है और उन्हें एक बुलेटप्रुफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, लेकिन, मौखिक जानकारी के अनुसार उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया है. मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं. बता दें, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 फरवरी को यूपी के जिला हापुड़ में हमला हुआ था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे.सोमवार सुबह राज्यसभा की कार्रवाई भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई. सभापति एम. वेंकैया नायडू की अगुवाई में सभी सदस्यों ने लता दीदी को नमन किया. राज्यसभा के सभापति ने कहा, लता मंगेशकर के निधन से देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है. उनके निधन से एक युग का अंत हुआ और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है.