दुनिया में हर चार में से एक महिला अपने पार्टनर से हिंसा का शिकार स्टडी में खुलासा



नई दिल्ली। दुनिया में हर चार में से कम से कम एक महिला ने अपने जीवन में पार्टनर से हिंसा का अनुभव किया है। इस बात का खुलासा लैंसेट अध्यय में किया गया है। लैंसेट की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अध्ययन को 161 देशों की दो मिलियन महिलाओं की प्रतिक्रियाओं के साथ संकलित किया गया है। लैंसेट की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं और लड़कियों की वैश्विक आबादी का 90 फीसदी (15 वर्ष और उससे अधिक) कवर किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व स्तर पर 15 से 49 वर्ष के बीच की लगभग 27त्न महिलाओं ने शारीरिक, यौन या दोनों, अंतरंग पार्टनर से हिंसा का अनुभव किया है, लगभग 13त्न ने सर्वेक्षण किए जाने से पहले पिछले वर्ष में इसका अनुभव किया है। यह हिंसा जल्दी शुरू हो जाती है, 15-19 वर्ष की आयु की 24त्न महिलाओं और 19-24 वर्ष की आयु की 26त्न महिलाओं ने कम से कम एक बार इस हिंसा का अनुभव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अंतरंग पार्टनर से हिंसा में महिलाओं पर शारीरिक और मानसिक प्रभाव पड़ते हैं- इनमें चोट, डिप्रेशन, अवांछित गर्भधारण और इतन ही नहीं दूसरों के बीच यौन संचारित संक्रमण और मृत्यु भी हो सकती है। यह अध्ययन सरकारों की भी आलोचना करते हैं, जिनमें महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन की बातें कही जाती हैं।