मोरवा मस्जिद के सदर पद को लेकर चल रहे विवाद पर मोरवा थाने में हुआ समझौता



काल चिंतन संवाददाता

मोरवा,सिंगरौली। मोरवा स्थित गौसुलवारा जामा मस्जिद के सदर पद को लेकर बढ़े विवाद को फिलहाल सुलझा लिया गया है। मोरवा थाना परिसर में घंटों चली बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी गई। एसडीएम ऋषि पवार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में सुलह कराई। जिसे वहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भी माना। गौरतलब है कि बीते माह मस्जिद में सदर पद को लेकर हुए चुनाव के बाद भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल ने हंगामा शुरू कर दिया था। वहीं इस मामले के कुछ दिन बाद खुद को वर्तमान सदर बताते हुए मोहम्मद मुकीम एवं उनके समर्थकों ने मस्जिद कार्यालय में ताला जड़ दिया था। बीते माह हुई सदर पद के लिए चुनाव को उन्होंने असंवैधानिक करार बताते हुए यह दलील दी थी कि रीवा रजिस्ट्रार द्वारा उन्हें यह जानकारी प्रदान की गई है कि वर्तमान में मौजूदा तौर पर मोहम्मद मुकीम ही सदर हैं। इस मामले के बाद मस्जिद में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और मामला थाने जा पहुंचा था। जिसके बाद एसडीएम की देखरेख में आज यह बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान एसडीएम ऋषि पवार ने यह साफ कर दिया कि बीते माह 13 जनवरी को हुआ सदर पद का चुनाव पुलिस प्रशासन की निगरानी एवं चुनाव आयोग कमेटी की देखरेख में हुआ था। मौजूदा तौर पर इसे ही वैधानिक करार दिया जाएगा एवं इस चुनाव में विजेता उम्मीदवार सोहेल अनवर सदर बने रहेंगे। उन्होंने दोनों पक्षों में बन रहे विवाद को शांत करने के लिए कई सुझाव दिए, जिसमें इस बात पर रजामंदी बनी की मस्जिद कमेटी के 11 सदस्यी टीम में हामिद अंसारी समेत विपक्षी दल के कुल 4 लोग भी शामिल रहेंगे और सर्वसम्मति से मस्जिद के कार्यों को चलाया जाएगा। एसडीएम, एसडीओपी एवं मोरवा निरीक्षक द्वारा निकाले गए इस मध्यस्थ रास्ते को हर किसी ने सराहा। जिसके बाद अब यह मामला शांत होता दिख रहा है।