कलेक्टर की पहल शहर मे बनेगा सर्व सुविधायुक्त अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम , बस स्टैड को होगा निर्माण

 


 सिंगरौली. कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा शहर में सर्व सुविधायुक्त अंतराष्ट्रीय स्तर  का आधुनिक स्टेडियम बस स्टैड, आडिटोरियम, आदि के निर्माण हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारी सभाकंक्ष में बैठक आयोजित कर शहर के अधोसंरचनात्मक विकास हेतु कई विंदुओ पर निगमायुक्त आर.पी सिंह अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि  शहर में स्थित रिक्त भूखण्ड मे 1 हजार व्यक्तियो के क्षमता वाले आडिटोरियम  का निर्माण कराया जाये। उन्होने कहा कि इसके साथ ही इंडोर स्पोर्ट कम्पलैक्स जिसमें बैडमींटन कोर्ट, स्क्वैस कोर्ट, बास्केटबाल, बालीबाल, बहुदेश्यी हाल जूडो के लिए तिरंदाजी ,निसानेबाजी, टेनिस कोर्ट, योगा, एरोबिक्स, बोर्ड गेम, अंतराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल, जिम, प्लेयर रूम, कोच रूम कैफेटियर सहित ओपन ऐरिया थियेटर, अर्बन हार्ट, मनोरंजन स्थल, मल्टीलेवल पार्किग एवं व्यावसायिक प्लाजा  के निर्मा के साथ ही पुराने जिला चिकित्सालय की भूमि में व्यावसायिक उपयोग हेतु प्लान  तैयार कराये। उन्होने कहा कि पचौर में पॉच हजार बैठक क्षमता का फुटबाल स्टेडियम एवं कचनी में स्थित भूमि पर अंतराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैड निर्माण कराये जाने हेतु वैचारिक प्लान कंन्सलटेंट द्वारा अति शीघ्र तैयार कराया कराये  ताकि शहर को एक साथ कई सौगत मिल सके।