बरगवां रेलवे स्टेशन पर ११ से ३१ मार्च तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होगा नि:शुल्क उपचार
ऑख कान सहित छोटे बच्चो के मुड़े हुये अंगो का लाईफ लाईन ट्रेन में किया जायेगा ईलाज:कलेक्टर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के माध्यम से रेलवे स्टेशन के निकट नि:शुल्क ऑख, कान, कटे फटे होठो की जॉच एवं सर्जरी की जायेगी। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियो एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के कर्मचारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि अपने जिले में मार्च महीने में लाईन लाईन एक्सप्रेस के विशेषज्ञो के द्वारा ऑख की जॉच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी कान की जॉच एवं कान की सर्जरी तथा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो के मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी तथा कटे फटे होठो की जॉच एवं सर्जरी, दांत की जॉच एवं उसके उपचार सहित स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता परीक्षण सहित विभिन्न रोगो का उपचार किया जायेगा। जिसके लिए 1 मार्च से तैयारिया अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि रेलवे स्टेशन बरगवां के पास स्थल चयन कर मरीजो के बैठन, पेयजल छाया की उचित व्यवस्था कराये। उन्होने कहा कि लाईफ लाईन ट्रेन का लाभ जिले के नागरिको को मिल सके इसके लिए पंचायतो में कैम्प आयोजित कर मरीजो की पहचान कर सूची तैयार कराये। उन्होने कहा कि अपरेशन के लिए निर्धारित की गई तिथि को मरीजो के लाने के लिए उनके परिजन को प्रेरित करे। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में कैम्प आयोजित कराय। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि कैम्प मे स्वास्थ्य अमले की तैनाती करे ताकि मरीजो को चिन्हित किया जा सके। कलेक्टर ने बताया कि 11 मार्च से 31 मार्च तक जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस रहेगी उन्होने कहा कि पंचायतो एवं नगर निगम के वार्डो मे कैम्प आयोजित कर मरीजो को चिन्हित करे ताकि उन्हे लाभ प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार,आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, एलडीएम अमर सिंह,उपसंचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र, डीपीसी आर.के दुबे, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।