शिवसेना की अगुवाई में गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसपी कार्यालय का किया घेराव




काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिवसेना की अगुवाई में गढ़वा थाना क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में बिलौजी एनसीएल ग्राउंड सेे रैली निकाल कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने अपने विभिन्न समस्याओं से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है । वहीं ग्रामीणों के समर्थन में पड़ोसी ज़िले सीधी से आए शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह से सिंगरौली ज़िले में पुलिस प्रशासन का गुंडा राज चल रहा है ये बेहद ही निंदनीय है। उन्होने कहा कि गढ़वा थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी अपनी मनमाने तरीक़े से गरीबों बेसहारा लोगों पर फ़ज़ीर् मुक़दमे लगा रहे हैं। शिवसेना ऐसा बिलकुल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर इन पर जाँच कर कार्रवाई नहीं करती तो उग्र आंदोलन के साथ हम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे। शिवसेना के जिलाध्यक्ष का कहना है कि चितरंगी एवं गढ़वा थाना कि पुलिस आए दिन ग्रामीणों पर फ़ज़ीर् मुकदमें लगाकर उनसे अवैध वसूली करते हैं जिससे आज ग्रामीणों परेशान और बेबस होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर माँग की है कि जल्द अगर इन मामलों पर कार्रवाई नहीं होती तो शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन प्रशासन की होगी।