सरस्वती विद्यालय बिलौजी में पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पूर्व छात्र - छात्राएं विद्यालय परिवार के सदस्य की भांति है:राम भुवन द्विवेदी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। देश की आजादी के 75 वर्ष सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौजी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में विद्यालय में हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी पूर्व छात्र सम्मेलन का दोपहर 2 बजे आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय से पढ़े हुए पूर्व छात्र - छात्राये उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य , मुख्य अतिथियो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती बन्दना कर किया गया । वही विद्यालय के प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय से पढ़े हुए छात्र - छात्राओं से विद्यालय परिवार के सदस्य की भांति है विद्यालय परिवार को पूर्व छात्राओं का हमेशा सहयोग , योगदान मिला है और विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व छात्राओ से मिलने का अवसर प्राप्त होता है पिछले वर्ष कोरोना काल मे पूर्व छात्राओं द्वारा विद्यालय परिवार के शिक्षकों को सहयोग प्राप्त हुआ था । वही पर विद्यालय की पूर्व छात्रा वर्तमान समय मे सीए मनोरमा शाहवाल ने कहा कि हम विद्यालय के पूर्व छात्र न माने विद्यालय को अपना परिवार समझकर जो हो सके सहयोग प्रदान करें इसी बीच नगर संघ चालक राजेन्द्र गोयल ने कहा कि विद्यालय से पढ़े हुए छात्र छात्राएं किसी भी छेत्र में कार्य कर रहे है तो आपके संस्कार , स्वभाव , कार्य प्रणाली से ऐसा लोगो को लगना चाहिए कि सरस्वती विद्यालय के छात्र छात्राये है समाज के बीच बिल्कुल भी कार्य न करे कि आपके विद्यालय की छवि धूमिल हो जिले एवं समाज के बीच ऐसा कार्य करे जिससे विद्यालय परिवार , माता - पिता , गुरुजनों का नाम रौशन हो तथा समाज मे एक अच्छी छवि बनी रहे कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र सम्मेलन में आये हुए छात्राओं ने अपना - अपना परिचय दिए । इस दौरान पूर्व छात्र परिषद के सचिव बृजेश शुक्ला कहा कि यह विद्यालय हमारा है हम पूर्व छात्र न मानकर वर्तमान समय में भी छात्र मानते है और विद्यालय के लिए जो भी सहयोग होगा हम सभी लोग मिलकर सहयोग प्रदान करेंगे विद्यालय के संगीत आचार्य बालकृष्ण शर्मा ने टीम के साथ स्वागत गीत , भजन , सरस्वती बन्दना से कार्यक्रम को शोभा को बनाये रखें कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार व्यक्त करने गणित व्याख्याता पूर्व छात्र संयोजक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने किया ।
इनकी रही उपस्थिति -मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय , नगर संघ चालक राजेन्द्र गोयल , विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील सिंह चंदेल , पूर्व विद्यार्थी परिषद उपाध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल , आशीष शाहवाल , सह सचिव डॉ. राज कुमार जायसवाल , प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी , गणित व्याख्याता चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय , सुरेंद्र निगम , कॉमर्स व्याख्याता दिनेश द्विवेदी , संजय तिवारी , भौतिकी व्याख्याता देवेश मिश्रा , वरिष्ठ आचार्य रामजी मिश्रा , आदित्य द्विवेदी , हनुमान द्विवेदी , अखिलेश सिंह , संतलाल मिश्रा , पूर्व छात्र परिषद सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी , सचिव बृजेश शुक्ला इत्यादि काफी संख्या में विद्यालय के पूर्व छात्र - छात्राये उपस्थित रहे ।