निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली- वित्त मंत्री को इतिहास की समझ नहीं



नई दिल्ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर वित्त मंत्री के बयान पर अब कांग्रेस ने नए विवाद को हवा दी है। कांग्रेस ने इसे यूपी के अपमान से जोड़ते हुए वित्त मंत्री से माफी मांगने की बात कही है।बजट पर राहुल गांधी के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा था, ''मैं समझती हूं कि इन्होंने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है। जो यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए काफी है।'' उनके इस बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खड़ा कर दिया है।कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह राम-कृष्ण, तुलसी-कबीर, मंगल पांडे और अशफाक उल्ला खां की धरती का अपमान है। वित्त मंत्री को ना इतिहास की समझ है ना राजनीति की। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी रुख स्पष्ट करने की मांग की है। कहा है कि योगी जी भी बताएं कि इस बयान पर वे क्या सोचते हैं।