एनसीएल दूधीचुआ में पहुंची प्रोजेक्ट उमंग की लहर



वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दूधीचुआ क्षेत्र में कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को समर्पित कंपनी की मुहिम उमंग  की शुरूआत  हुई। दूधीचुआ क्षेत्र में कार्यक्रम शुरु होने के पहले ही दिन लगभग 45 से अधिक महिलाओं, कर्मियों व बच्चों ने जुम्बा एवं अन्य व्यायाम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी उमंग से भरे हुए नज़र आए। 

 एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी मनोरंजनालय में भी प्रोजेक्ट उमंग के तहत स्वास्थ्य की बेहतरी और खुशहाली के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भाग ले रहे हैं। इस मुहिम के तहत अगले एक साल तक एनसीएल द्वारा कर्मियों, महिलाओं, बच्चों इत्यादि के लिए नृत्य, योग,ध्यान, व्यायाम, वीडियो सेशन, प्रेरक भाषण, काउन्सलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट उमंग के तहत विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी और साथ ही कंपनी के भीतर से  मानसिक स्वास्थ्य चैंपियंस की एक बड़ी टीम विकसित की जाएगी । यह टीम  सामाजिक संवाद, शारीरिक व खेल गतिविधियों , मानसिक स्वास्थ्य पर टॉक शो, भाषण, वीडियो और ट्यूटोरियल के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, लीफ्लेट व सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से भी वृहद स्तर पर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जाएगा ।