एमपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाये गये ४२ परीक्षा केन्द्र,१९ केन्द्रों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल के द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाए 1७ एवं 18 फरवरी से संचालित होंगी। जहां जिले में 42 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में से 5 अति संवेदनशील व 14 संवेदनशील सहित कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।10 वीं,12 वीं की परीक्षाएं 1७फरवरी से नकल रोकने के लिए 14 उडऩदस्ता दल शिक्षा विभाग के द्वारा गठित किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजामात हैं।

गौरतलब हो कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल से प्राप्त निर्देशो के तहत जिले में हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं की आयोजित होने वाली परीक्षा 1७फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलेगी। जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च को समाप्त होगी।तो वहीं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 1७ फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। जिले में आयोजित होने वाली हाई व हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के लिए 42 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें से 14 संवेदनशील व 5 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।  हाई स्कूल की परीक्षा में स्वाध्यायी व नियमित कुल 1७455 छात्र-छात्राएं एवं हायर सेकेण्ड्री में 10610 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दृष्टिगत करीब-करीब तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।