पंजाब में कांग्रेस का चरणजीत चन्नी होंगे सीएम का चेहरा
राहुल गांधी ने किया ऐलान, नवजोत सिद्धू को झटका
चंडीगढ़. कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चरणजीत चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. लुधियाना की दाखा रैली में राहुल गांधी ने इसकी घोषणा की. इससे लगातार सीएम चेहरे पर दावा ठोक रहे पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू को बड़ा झटका लगा है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि सिद्धू इसके बाद क्या कहते हैं और कौन सा कदम उठाते हैं.चन्नी के नाम की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सीएम का चेहरा डिसाइड नहीं किया. मैंने पंजाब के लोगों से पूछा. कैंडिडेट और कार्यकर्ताओं, वर्किंग कमेटी के सदस्यों से पूछा. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद अपना नेता चुनना चाहिए. मैं सिर्फ ओपिनियन दे सकता हूं, लेकिन पंजाब का ओपिनियन ज्यादा जरूरी है. पंजाब ने कहा कि हमें गरीब घर का सीएम चाहिए. जो भूख और गरीबी को समझे, पंजाब को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है. राहुल ने कहा कि चरणजीत चन्नी गरीब घर के बेटे हैं. गरीबी को समझते हैं. जब वह सीएम बने तो उनके अंदर कोई अहंकार नहीं दिखा. वह जनता के बीच में जाते हैं. इसके बाद उन्होंने चरणजीत चन्नी के नाम की घोषणा कर दी.इससे पहले रैली में सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि जिसे भी सीएम चेहरा चुनोगे, उसके साथ दिन-रात जुटकर पार्टी के लिए काम करेंगे. इससे पहले सिद्धू की तारीफ करते हुए चन्नी ने कहा कि वह बहुत अच्छे वक्ता हैं. चन्नी ने कहा कि 700 किसान शहीद करने वाले किस मुंह से पंजाब में वोट मांगने आते हैं. भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने 111 दिन के काम गिनाते हुए कहा कि मुझे 3 महीने देखा है, अब पूरे 5 साल देखो.चन्नी ने कहा कि कहा कि वह अब तक बेदाग रहे हैं. 40 साल के राजनीतिक करियर में उन पर किसी ने अंगुली नहीं उठाई. मैं गलत होता तो मुझे कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मार देते. वह साढ़े 4 साल तक मेरे पीछे पड़े रहे. हमने मिलकर उसे हटवाया. मैंने अच्छे फैसले लिए, इसलिए सब उनके पीछे पड़े हुए हैं.चरणजीत चन्नी ने शराब पीने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की दुकान 4 बजे बंद होती थी. भगवंत मान की दुकान 6 बजे बंद हो जाती है. चन्नी ने शराब पीने को लेकर भगवंत मान पर खूब हमले किए. चन्नी ने कहा कि भगवंत मान के खिलाफ संसद में भी एक सांसद ने शिकायत की कि उनसे शराब की बदबू आती है.