इंदौर में पत्नी की दिल दहलाने वाली करतूत:दोस्त के साथ मिलकर पति का गला घोंटा; धड़ घर में गाड़ा, हाथ-पैर और गर्दन अलग-अलग फेंके
इंदौर । इंदौर में एक महिला ने पति को गला घोंटकर मार डाला। उसके शव को काटकर दफना दिया। उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए। इसका खुलासा तब हुआ जब 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर में खुदाई शुरू कर दी।पुलिस ने पहले बाथरूम की खुदाई की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। फिर महिला ने दूसरी जगह बताई। वहां जेसीबी से खुदाई की तो पति का शव 6 फीट गहराई में मिला। मृतक का धड़ बोरी में बंद मिला। पुलिस उसके हाथ-पैर और गर्दन की तलाश कर रही है। अभी भी खुदाई चल रही है। टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया, सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 40 साल की सुनीता ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि पति उससे आए दिन मारपीट करता था। इसके बाद सुनीता ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सुनीता बार-बार अपने बयान बदल रही है।
हाथ-पैर, गर्दन सब अलग-अलग ठिकाने लगाए: सुनीता का पति बबलू उसे आए दिन पीटता रहता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती रिजवान (35 वर्ष) से हो गई। दोनों ने 5 फरवरी को दाल-बाटी बनाई। बबलू को दाल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। सुनीता और रिजवान ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके हाथ, पैर, गर्दन और धड़ काटकर अलग-अलग कर दिए। पुलिस के मुताबिक महिला ने उसके शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंका और धड़ को जमीन में गाड़ दिया था।
बेटे ने नशे में खोला राज: महिला का 19 साल का बेटा नशे का आदी है। उसने बुधवार को नशे में अपने दोस्तों के सामने कहा कि मम्मी ने पापा को मारकर बाथरूम में गाड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुवार को महिला को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक महिला पहले गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी। आठ दिन पहले ही वह उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी। उसके घर पर खुदाई का काम भी चल रहा था। पड़ोसियों के पूछने पर उसने बाथरूम बनाने की बात कही थी।
दोस्त की तलाश: पुलिस को सुनीता के दोस्त रिजवान की तलाश कर रही है। उसने साथ में मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। इस मामले में अभी दोस्त नहीं पकड़ाया है, लेकिन सुनीता और उसके बीच संबंध होने की बात सामने आई है। इसी के चलते बबलू को रास्ते से हटाया गया है।
सुनीता-बबलू के बड़े बेटे ने उजागर किया मामला: सुनीता और बबलू के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रशांत (19) नशे का आदी है। इसी ने नशे की हालत में मां की करतूत दोस्तों के सामने उजागर की थी। पुलिस सूचना देने वाले प्रशांत के दोस्त और प्रशांत के छोटे भाई ध्रुव को तलाश रही है।