अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, चाचार को शिकस्त देकर फाटपानी बना विजेता
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिला फुटबॉल संध, सिंगरौली के तत्वाधान में सरई तहसील अंतर्गत डोंगरी पंचायत में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्वर्गीय शंकर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट में फाटपानी की टीम ने में चाचार की टीम को 2 गोल से शिकस्त दी। फरवरी 13 से 23 के मध्य डोंगरी पंचायत में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों के करीब 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल मैच डोंगरी और चाचार बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर में चाचार की टीम विजयी रही। विजेता और उपविजेता टीम के सभी 22 खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। फाटपानी टीम के मोनू को मैन ऑफ द मैच और इसी टीम के लवकुश तिवारी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप ्र के अंतर्गत सिंगरवाल, पोंडीपाठ, लंघाडोल, कन्हैयादह, पोखरीटोला, एपीएमडीसी डोंगरी, नगवा, जालपानी, भदैली, बिन्दुल, चारडाड, साजावार, डोंगरी ्र, कमई, लौहाल पुरान टोला और मुर्कील गांव की टीम ने हिस्सा लिया जबकि ग्रुप क्च में जनकपुर, पेडखुड़ी, बजौरी, डोंगरी बी, नवजीवन विहार, लोहराडोल, मझौली पाठ, धनगढ़, डिगवाह, झलरी, सिंगरौलिया, लल्लाबहरा, फाटपानी, हिरवाह, रौहाल नवटोला और सिरसवाह गांव की टीम शामिल थीं। एक महीने के भीतर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से इस इलाके में 3 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है और आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करती रहेगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। खेल के सफल आयोजन में डोंगरी पंचायत की सरपंच श्रीमती बूटी सिंह, उपसरपंच श्रीमती केलपति शाह, खेल संचालक श्री लालदेव सिंह, श्री भोला सिंह, कमेटी अध्यक्ष एम डी हुसैन, श्री रामनरेश शाह, कमेटी प्रभारी श्री रामजी शाह, कोषाध्यक्ष श्री रामायण सिंह एवं अन्य ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के तरफ से सुलयरी कोल ब्लॉक के साईट हेड श्री अमरेन्द्र कुमार और धिरौली कोल ब्लॉक के साईट हेड श्री राज किशोर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरुरत है इन खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की और प्रोत्साहित करने की। मौका मिलने पर ये युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं और अपने गांव का नाम रौशन कर सकते हैं।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में: 1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।