एनसीएल जयंत टीम ने बैगा बस्ती में स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र की सीएसआर टीम ने बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत, मुडवानी बैगा बस्ती के अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से स्वच्छता, पोषण, नियमित रूप से विद्यालय आने एवं कोविड से बचाव इत्यादि विषयों पर संवाद किया। 

इसी क्रम में टीम ने नियमित रूप से विद्यालय आने वाले 20 बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए पुरस्कृत भी किया जिससे अन्य बच्चों को भी मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा मिल सके। यही नहीं, टीम ने विद्यालय में पढ़ रहे 62 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण भी किया ।

एनसीएल के जयंत क्षेत्र  ने बुधवार को ही सीएसआर के तहत सरसवाह राजा में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया  ।  इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में 100 से अधिक संख्या में जरूरतमन्द  बुजुर्ग महिलाएं, पुरूष, एवं दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनायेँ आस पास के ग्रामीण जनों, बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए समय समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर के आयोजन के साथ ही खाद्य व अन्य राहत सामग्री का वितरण भी करती हैं ।