भूसा मोड़ पर संचालि कबाड़ दुकान द्वारा किया जा रहा भयंकर प्रदूषण, लोगों का जीना हुआ मुहाल





वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ७ के भूसा मोड़ पर खुली कबाड़ की दुकान द्वारा फैलाये जा रहे वायु प्रदूषण से यहां के रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है। 

कबाड़ दुकान के संचालक द्वारा खुले में टायर, पाईप तथा गाड़ियों के पार्टों में आये दिन आग लगा दी जाती है जिसके उठते धुयें से आस-पास का इलाजा भयंकर रूप से प्रदूषित होता है। दुकान के आस-पास रहने वाले रहवासियों का कहना है कि उक्त कबाड़ की दुकान में तरह तरह के जंक सामग्री स्टाक की जाती है जिनमें आग लगा दी जाती है जिससे भयंकर प्रदूषण होता है। कबाड़ दुकान के आस-पास का इलाका बुरी तरह से प्रदूषित हो गया है जिससे यहां के रहवासियों को सांस लेना भी दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदारों से कार्यवाही करने की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त दुकान में नाबालिग बच्चों से कबाड़ बीनने से लेकर कबाड़ एकत्रित करने का कार्य कराया जाता है।