रेडियो ऊर्जा की शुरुआत विश्व रेडियो दिवस से
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली के लिए यह ऐतिहासिक पल तब आया जब औपचारिक शुभारंभ एक छोटी सी पूजा अर्चना के साथ आर एस बघेल ने कंप्यूटर में क्लिक कर ट्रांसमीटर को ऑन किया। तमाम शहर में दौड़ रही गाड़ियों में लोगों ने 89.6 सेट कर तथा अपने रेडियो में एफएम फ्रीक्वेंसी सेट कर रेडियो का आनंद लेने लगे।शुरुआत से पहले समिति की सचिव श्रीमती सावित्री गर्ग ने समिति के संस्थापक शशिधर गर्ग, उपाध्यक्ष विकास शुक्ला, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह तथा आर एस बघेल, एम श्रीनिवास, आर के सिंह, डॉ सुमित, सूरज वर्मा ,आरजे आकांक्षा, फिल्म निर्माता आर्यन रमन और उनके सहायक दिलीप,सचिन दवे, श्रीमती शिखा दवे,शिवशांति, विद्या प्रसाद बैस आदि की उपस्थिति में मां शारदा के छायाचित्र की पूजा अर्चना की। भारत सरकार के उपक्रम ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के तकनीकी टीम ने रेडियो ऊर्जा के कर्मचारियों को इसके संचालन और तकनीकी देखभाल को समझाया।
संस्था के संस्थापक एसडी गर्ग ने बताया कि यह एक साधारण शुरुआत है। आगे लगभग 2 महीने के भीतर स्टूडियो निर्माण, सभी उपकरणों की स्थापना और कर्मचारी, प्रोडक्शन कलाकारों, इंजीनियर, स्टेशन मास्टर आदि की नियुक्ति के पूरा हो जाने पर वृहद उद्घाटन समारोह आयोजित कर इसे सिंगरौली को समर्पित कर दिया जाएगा। ऊर्जा रेडियो पर सिंगरौली के सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक परिदृश्य के अनुसार तमाम कार्यक्रमों का उत्पादन कर प्रसारण होगा। साथ ही सरकारी योजनाएं, हितग्राही मूलक योजनाओं, शिक्षा ,स्वास्थ्य पर्यावरण, रोजी रोजगार से जुड़ी जानकारियां और विशेषज्ञों की वार्ता का प्रसारण होगा। सिंगरौली सोनभद्र के तमाम कला और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और निखारने के लिए रेडियो ऊर्जा एक माध्यम बनेगा ।साथ ही उन्होंने सिंगरौली और सोनभद्र के तमाम डॉक्टर शिक्षाविद पर्यावरणविद तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं और सभी तरह के सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवाओं कलाकारों का आह्वान किया है कि वे रेडियो ऊर्जा से जुड़ें और सिंगरौली तथा सोनभद्र जिलों में जागरूकता और कला प्रतिभा के क्षेत्र में योगदान कर समाज को लाभान्वित करें। अभी ट्रायल के 2 महीने के दौर में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक और फिर शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रिरिकार्डेड कार्यक्रम एफएम बैंड के 89.6 फ्रीक्वेंसी पर सुने जा सकेंगे।