नौडिहवा पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल




काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही हेतु चलाए गए अभियान के तहत नौडिहवा चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 15/02/2022 को पुलिस चौकी नौडिहवा में फरियादी बृजमोहन साकेत के द्वारा अपने घर में किए किराने की दुकान से रात में नकदी पैसा चोरी होने की रिपोर्ट लेख कराई गई । जिस रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे के ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व सतत् निगरानी में  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुखविर तैनात कर मुखविर की मदद से सन्देही पट्टे उर्फ श्याम नारायण सिंह चंदेल को पुलिस कस्टडी में लियाऔर पुछताछ के दौरान आरोपी पट्टे श्यामनारायण सिंह चंदेल पिता राजबहादुर सिंह चंदेल उम्र 28 वर्ष निवासी क्योटली थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र) ने चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी की 20246₹ नकद  राशि बरामद होने पर जप्त कर थाना गढ़वा के नौडिहवा चौकी  में  अपराध क्र0 41/2022  धारा 380,457 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जाकर आरोपी को जिला जेल में दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे प्रधान आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक संजीत यादव अभिषेक कुशवाहा जयप्रकाश पाल दिलीप तिवारी,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।