पीड़ित द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के एक महीने बाद भी माड़ा पुलिस ने नहीं की कार्यवाही



पीड़ित का आरोप माड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है पैसे की डिमांड उल्टा फरियादी के ऊपर ही लगा दी गयी धाराएं

काल चिंतन संवाददाता

बड़गड़,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के करामी गांव निवासी अवधेश कुमार पनिका के साथ पड़ोस के जय प्रकाश पनिका ने बीते ३० दिसंबर को मारपीट की थी। इस संबंध में फरियादी ने माड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी परन्तु महीने भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आरोपियों के ऊपर तो कार्यवाही नहीं हुयी बल्कि फरियादी को ही झुठे मुकदमें में फंसा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि माड़ा थाने की पुलिस उससे पैसे की डिमांड कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अवधेश कुमार पनिका पिता रामसजीवन पनिका उम्र २९ वर्ष निवासी करामी ने बताया कि ३० दिसम्बर २०२१ की सुबह अपने पुत्र शिवम कुमार पनिका को अपने घर के बाहर कंधे पर बिठाकर घूम रहा था तभी सुबह करीब ७.३० बजे पड़ोस के जय प्रकाश पनिका नदी की ओर से फावड़े में लेट्रिन लेकर आया और घर के सामने फेंक दिया तब अवधेश कुमार ने बोला कि मेरे घर के सामने लेट्रिन क्यों फेंके हो तब उसने बोला कि तुम्हारे लड़के बच्चे मेरे खेत में लेट्रिन कर देे हैं यह कहते हुये वाद विवाद करने लगा इस दौरान जयप्रकाश का भाई जय प्रसाद भी आ गया वह भी वाद विवाद करने लगा तभी जयप्रकाश ने पास में पड़ी लाठी उठाकर अवधेश को मारा जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगुठे पर चोट आयी दूसरी लाठी उसने अवधेश के पुत्र शिवक के माथे पर मारी इस दौरान हल्ला करने पर और लोग वहां पहुंच गये और बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मारपीट से अवधेश कुमार के अंगुठे में तथा उसके पुत्र शिवम के माथे पर चोट लगी थी। इस संबंध में फरियादी ने ३० दिसम्बर को माड़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी तब उसका तथा उसके पुत्र का माड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल हुआ परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। फरियादी ने कहा कि माड़ा थाने से १८ फरवरी को फोन आया वहां पहुंचने पर उससे पैसे की मांग की गयी और उल्टा उसके ऊपर ही रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी तथा फरियादी अवधेश कुमार के ऊपर १५१ की कार्यवाही की गयी। उक्त मामले में फरियादी अवधेश कुमार ने बीते दिनों अपना जमानत कराया।  फरियादी ने उचित न्याय की गुहार लगायी है।