कर्मियों के बेहतर तकनीकी दक्षता के लिए एनसीएल करवा रही लगातार उच्च स्तरीय प्रशिक्षण





वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपने कर्मियों की बेहतर तकनीकी दक्षता के लिए निरंतर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। एनसीएल एक मशीनीकृत कंपनी है जिसका उत्पादन एवं  प्रेषण भारी मशीनों एवं आधुनिक कोल हैंडिलिंग प्लांट के जरिये होता है, साथ ही उनके संचालन के लिए बिजली आधारित संरचनाओं की भी आवश्यकता होती है,  इन सब के लिए कुशल कर्मियों की जरूरत भी होती है जिसके लिए एनसीएल अपने अधिकारी, पर्यवेक्षण, परिचालन से जुड़े कर्मियों को लागतार ट्रेनिंग दे रही है। इसी कड़ी में एनसीएल के सेंट्रल एक्सकेवेसन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीईटीआई)  ने उत्खनन संवर्ग के कर्मियों के लिए शनिवार को मशीनों के रख रखाव एवं उपलब्धता पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से 50 से अधिक लोगो ने भाग लिया ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्री एस सी विश्वकर्मा ने मशीनों के संचालन, रख-रखाव, उपलब्धता आदि पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया । एक अन्य कार्यक्रम के तहत सोमवार से  सेंट्रल ईलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी विनियम 2010 के अनुसार बिजली आपूर्ति पर एनसीएल की खदानों में कार्यरत  ईएंडएम संवर्गों के इंजीनियरों, पर्यवेक्षक एवं इलेक्ट्रीशियनस को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान (एनपीटीआई), से विशेष प्रशिक्षक बुलाये गए है । इस कार्यक्रम में एनसीएल की टाउनशिप, खदान, ओवर हैड लाइन के पर्यवेक्षक  सहित लगभग 30 लोग भाग ले रहे हैं । 

एनसीएल में अधिभार हटाने के लिए विशालकाय ड्रैगलाइन मशीनों का उपयोग होता है, कंपनी के पास ऐसी 23 मशीनों का बेड़ा है। एक विशेष कार्यक्रम के तहत इन मशीनों से जुड़े कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्रेक डाउन एनालिसिस सहित उपलब्धता बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हो रही है। यह सभी प्रशिक्षण एनसीएल मुख्यालय के सीईटीआई में आयोजित किए जाते हैं एवं  सीईटीआई  द्वारा ही कार्यक्रमों का समन्वय होता है।