पीएमएवाई शहरी योजना के लाभार्थियो को सीएम शिवराज आज सिंगल क्लीक माध्यम से करेंगे लाभान्वित



जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में


वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि 23 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री  के मुख्य अतिथि में कुशाभाउ ठाकरे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र मिंटो हाल भोपाल में अपरान्ह 3 बजे से राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र हितग्राहियो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण करने के साथ ही भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश कराया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में किया जायेगा। समारोह के दौरान  माननीय मुख्यमंत्री जी संबोधन का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना जायेगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम के तैयारियो के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह को निर्देश दिये है कि सभी तैयारियो को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये तथा कार्यक्रम में सम्मानित जन प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जाये।