बंदरों उत्पात आतंक से नगरवासी हुए त्रस्त वनक्षेत्रा अधिकारी से सुरक्षा की लगाई गुहार।




 

गुरमा जेपी एसोसिएट्स के खाली आवास बंदरों के बने बसेरा।

सलखन सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2व 9वार्ड समेत जिला कारागार परिसर समेत आसपास के क्षेत्रों में लगभग 5 वर्षों से बंदरों के उत्पात आतंक जहां चरम सीमा पर है। वहीं घर परिवार छोटे छोटे बच्चों को काटने से लेकर घरों में घुस कर उत्पात आतंक मचाने से सभी नगर वासी त्रस्त है। इससे सुरक्षा के लिए नगरवासियों ने गुरमा वन क्षेत्रा अधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उक्त सम्बन्ध में एस के गुप्ता,राजू गुप्ता मुक्तार कुरेशी,निर्मल यादव, राजकुमार भगवान दास सुरेन्दर,शिवम् गुप्ता इत्यादि लोगों ने बताया कि गुरमा नगर पंचायत बंदरों के उत्पात से आमनजमानस परेशान हैं। वहीं आसपास के किसानों को पुरी फसल जहां चोपट कर रहे हैं। वहीं घरों में घुस कर समानों को कौन कहे तावा पर जलती रोटी लेकर भाग जा रहें हैं। वहीं बच्चों के व्दारा दौड़ाने पर बच्चों को ही काट लें रहे हैं।अगर कुत्ते भौंकते हैं तो उन्हें भी बंदरो व्दारा झुण्ड बना कर काटने लग जा रहे हैं। जिससे जिला कारागार परिसर लंका टोला जेपी कालोनी अन्नपूर्णा बागवानी, परिसर में गार्डों के सुरक्षा के बावजूद भी बागवानी को नुक्सान पहुंचाने से नहीं चुकते है। पेड़ पौधों भी अब सुरक्षित नहीं है। जेपी एसोसिएट्स का पुरा खाली आवासीय परिसर बंदरों का बसेरा बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।