दो लाख की हेरोईन के साथ दो आरोपियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी हुयी जप्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सिंगरौली मोरवा पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार में लिप्त 2 लोगों को पकड़ा है। उनके पास से लाखों रुपए की हीरोइन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार नशे के कारोबार के तार सीधे पड़ोसी राज्य से जुड़े हैं, जहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की जाती रही है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देश एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी ने मादक पदार्थ हीरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करीब 2 लाख का मसरूका जप्त किया गया है।       

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी  की कुछ लोग शक्तिनगर अनपरा तरफ से हीरोइन लाकर के पीते हैं। जिसके बाद अपनी टीम को सक्रिय कर विक्रेताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जल्द 2 हीरोइन तस्कर जिसमें एक एनसीएल कॉलोनी मोरवा का अभय राज सिंह एवं एक भगत सिंह कॉलोनी लोकनाथ आत्रे अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल से हीरोइन लेकर आते मिले। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और करीब 6 ग्राम हीरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब 2 लाख है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 51/22 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय पेश किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय पुष्पकार, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद चौबे, सतीश दीक्षित, अजीत सिंह, डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक पतंग सिंह, अरुणेंद्र पटेल, आरक्षक नीरज यादव, सौरभ सिंह शामिल थे।