रन फार स्वच्छता सिंगरौली हाफ मैराथन आज,चनकुमारी स्टेडियम मे पहुंचकर कलेक्टर ने तैयारियो का किया निरीक्षण
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। रन फार स्वच्छता सिंगरौली हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन 27 फरवरी को होगा। दौड़ की सुरूआत राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से प्रात: 6 बजे किया जायेगा। राज माता चूनकुमारी स्टेडियम में की जा रही तैयारियो का निरीक्षण कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को दौड़ के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिया। विदित हो कि दौड़ का आयोजन 21 किलोमीटर, 11 किलो मीटर तथा 5 किलोमीटर की तीन कैटेगरी में किया जा रहा है। दौड़ मे प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो के ईनामी राशि सहित मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, तहसीलदार रमेष कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह, आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर सहित अधिकारी उपस्थित रहे।