मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार प्रसार एवं प्रकरण तैयार करने हेतु चितरंगी में कैम्प का आयोजन आज
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के द्वारा इस आषय से अवगत कराया गया है कि जिले शिक्षित बेरोजगारो को स्वंय का उद्यम स्थापित करने उद्योग के लिए 50 लाख रूपये तक का सेवा अथवा खुदारा व्यावसाय के लिए 25 लाख रूपये तक की परियोजना हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलंब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है। योजना का लाभ नवीन उद्यम स्थापना किये लिए दिया जायेगा। उन्होने बताया कि योजना के तहत 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रति वर्ष के दर से आगामी सात वर्षो तक देय होगा । उन्होने बताया कि इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवा 222.ह्यड्डद्वड्डह्यह्ल.द्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर कर सकते है। उन्होने बताया कि योजना के प्रचार प्रसार एवं नवीन प्रकरण तैयार करने के लिए सिंगरौली जिले में जनपद पंचायम कार्यालय चितरंगी में 18 फरवरी 2022 जनपद पंचायत कार्यालय देवसर में 22 फरवरी 2022 को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने चितरंगी एवं देवसर क्षेत्र के युवाओ से आग्रह किया है कि शिविर दिनांक में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाये।