एनसीएल ने उत्पादकता से आत्मनिर्भरता पर किया सेमिनार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने उत्पादकता से आत्मनिर्भरता पर बुधवार को केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में प्रोफेसर श्री एस सी विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों से एनसीएल में मशीनों के संचालन, रख-रखाव, उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने कंपनी में शामिल हो रही नई मशीनों एवं उसमे प्रयुक्त होने वाली टेक्नालजी पर भी अपना व्य्यख्यान दिया । प्रोफेसर श्री एस सी विश्वकर्मा कोल इंडिया से सेवानिवृत्त महाप्रबंधक है, ३५ वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री विश्वकर्मा आईआईसीएम रांची, आईएसएम धनबाद , बीआईटी मेसरा, मणिपाल जैसे शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण का भी अनुभव रखते है । एनसीएल में १२५० से अधिक भारी मशीनें है जो कंपनी के उत्पादन के लिए दिन रात खदानों में कार्य करती हैं। मशीनों की उचित देखभाल, मशीनों की उत्पादकता का एक अहम कारक है। सेमिनार में प्रतिभागियों ने संवादात्मक तरीके से मशीनों की देखभाल एवं अन्य विषयों पर अपने सवाल जबाब किए। सेमिनार में एनसीएल की परियोजनाओं के उत्तखनन  विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारी समेत ८० से अधिकारियों ने भाग लिया।  उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनसीएल १२ से १८ फरवरी तक उत्पादकता सप्ताह मना रही है जिसमें सभी परियोजनाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।