ओवैसी ने जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी लेने से किया इनकार, बोले- मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए
नयी दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सिक्योरिटी लेने से इनकार कर दिया। लोकसभा में ओवैसी ने कहा कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे जेड कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो... उत्तर प्रदेश की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी। ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सिक्योरिटी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आप करिये और जिन लोगों ने हमला किया उन पर यूएपीए लगाइये।इसी बीच ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के संदर्भ में कहा कि भारत की दौलत मोहब्बत है। हां दो भारत हैं। एक भारत मोहब्बत वाला है, जो पिछले कई वर्षों से आबाद है और एक नफरत पर भारत बन रहा है। आप दौलत के भारत की मिसाल देंगे या फिर मोहब्बत के भारत की मिसाल देंगे। अगर आप मोहब्बत के भारत की मिसाल देंगे तो आपको मेरे जुबान को रोकने के लिए गोली चलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैंने करीब से 6 फीट से गोलियां देखी। मुझे बोलने दीजिए सर, हो सकता है कल मैं दिन ने देखूं। मैं यहां नहीं बोलूंगा तो कहां बोलूंगा। इसी बीच उन्होंने पूछा यह कौन लोग हैं जो गोली पर विश्वास करते हैं और बैलेट पेपर पर नहीं ? यह कौन लोग हैं जिन्हें बाबा साहेब के संविधान पर भरोसा नहीं है ?