स्वच्छता संकल्प गतिविधि के पहले दिन चलाया गया अभियान






जलाशयों/नालों की सफाई के साथ प्लास्टिक प्रतिबंध की जागरूकता की गई

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छता संकल्प माह में रूप में फरवरी को मनाने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पहले दिन शहर में जलाशयों और नालो कि सफाई की जाकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्यत: ताली नाला,सौरा नाला,छठ घाट,वैढन तालाब व ढोन्टी तालाब की सफाई की गई वही विशेष तौर पर ताली बस्ती,एमआईजी कॉलोनी व भगत सिंह कॉलोनी को साफ करके स्वच्छता का सन्देश दिया गया। पहले दिन के थीम में प्लास्टिक प्रतिबंध की जागरूकता हेतु अभियान वैढन बाजार,काली मंदिर रोड,तुलसी मार्ग रोड,बस स्टैंड व चौपाटी में चलाया जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग न करने की जागरूकता की गई वही 3 किलो प्लास्टिक की जब्ती की गई और 4 दुकानदारो पर चालानी कार्यवाही की गई।

शहर में मास्क ही है जिंदगी अभियान के तहत आज सार्वजनिक स्थलों में होर्डिंग,वाल पेंटिंग से प्रचार प्रसार किया गया वही रोको टोको अभियान चलाया जाकर नि:शुल्क मास्क वितरण किया गया।

स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण हेतु निजी/शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों,बाजार समिति, हॉकर्स ज़ोन,होटल व अस्पतालों में सूचना देकर सर्वेक्षण के दिशा निर्देश और मापडंडो हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

अभियान को मूर्त रूप देने हेतु जिला कलेक्टर और नगर पालिक निगम सिंगरौली के प्रशासक राजीव रंजन मीना द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं और आयुक्त आरपी सिंह व नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय द्वारा पूरी टीम को विशेष तौर पर कार्यो के सम्पादन हेतु आदेशित किया गया है।