अवैध कोयला लदा ट्रेलर चढ़ा बरगवां पुलिस के हत्थे



30 टन कोयला लदा ट्रेलर सहित 02 आरोपी गिरफ्तार 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध रूप से कोयला लोड कर बरगवां से देवसर की ओ जा रहा ट्रेलर बरगवां पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अवैध रूप से कोयले की तस्करी में लिप्त ट्रेलर को बरगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जप्त किया है साथ ही तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

 मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.02.2022 को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ट्रिप टे्रलर मे अवैध रूप से कोयला लोड कर विक्री हेतु बरगवां तरफ से देवसर तरफ जा रहा है, उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनकर एवं एसडीओपी  राजीव पाठक के मार्गदर्शन  मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल ग्राम ओडगडी फोरलेन मे नाकाबंदी की गई जो डेढ बजे के लगभग एक ट्रिप ट्रेलर के ट्राला मे तिरपाल रस्सी से बंधा आता हुआ दिखा, जो पुलिस को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसका पीछाकर समक्ष गवाहान के रोकर तलासी ली गई जो ट्रिप टे्रलर के ट्राला मे कोयला लोड मिला, उक्त ट्रिप टे्रलर के चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रजनीश कुमार पटेल पिता काशी प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बंधी थाना बदेरा जिला सतना म0प्र0 का होना बताया, चालक से कोयला लोड होने के सम्बध मे बैध कागजात चाहे गये जो कोई दस्तावेज का होना नही बताया,  उक्त कोयला के सम्बध मे वैध कागजात न होने से आरोपी चालक का मेमोरण्डम कथन लेख कर ट्रिप टे्रलर क्रमांक सी0जी010आर/1667 मे 30 टन कोयला कीमती  करीबन 2,00,000/- एवं टेलर सहित कीमती 3200000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाकर थाना बरगवां मे अप.क्र. 98/2022 धारा 379,414 ता0हि0 4,21 खान अधि0 1952 एवं  अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण निवारण अधि0 2006 का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है, विवेचना के क्रम मे आरोपी चालक के मेमोरण्डम कथन के आधार पर वाहन मालिक के भाई महेन्द्र पटेल पिता बैजनाथ पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम रैगवा थाना अमदरा जिला सतना म0प्र0 की भूमिका पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछतांछ की गई जो वाहन मे मिला था, आरोपियान द्वारा  बताया गया कि जयन्त कालरी से कोयला लोड कर मोरवा कोलयार्ड मे खाली होना था, किन्तु आरोपियान द्वारा मोरवा कोलयार्ड मे खाली न करते हुये अन्यत्र विक्री हेतु ले जा रहे थे, उक्त के सम्बध मे जयन्त कालरी एवं मोरवा कोलयार्ड के जिम्मेदारो की भूमिका भी प्रथम दृष्टया परिलक्षित होती हैं, जिसकी जांच जारी है, उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण मे पूछतांछ के आधार पर एक बिचौलिये को भी आरोपी बनाया गया है, जो अभी फरार है, गिरफ्तारी होने पर बडा खुलासा होने की संभावना हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी चालक का पुलिस रिमाण्ड कर विस्तृत पूछतांछ जारी है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 राजकुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।