आईटीआई सिंगरौली को मॉडल रूप में विकसित करने एवं डीएसटी कोर्स प्रारंभ करने हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  आईटीआई सिंगरौली एवं एनसीएल तथा आईजीटीआर इंदौर के बीच किये गये एमओयू के तहत आईटीआई का उन्नयन करने एवं डीएसटी कोर्स सुरू करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने एनसीएल मुख्यालय के उपस्थित अधिकारियो एवं  अन्य सदस्यो के साथ विस्तार पूर्वक एमओयू के तहत निर्धारित किये गये विंदुओ के क्रियान्वन के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें अप्रैटिसशिप कौशल उन्नयन के तहत प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो छात्रो को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एनसीएल के  अधिकारी श्री जास्टर, श्री ए.के सिंह, श्री प्रदीप एवं प्राचार्य आईटीआई एम.एस चौहान सहित ओमप्रकाष बैस, सत्यम विश्वकर्मा, सुशील सिंह आदि उपस्थित रहे।