पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी: कलेक्टर







कलेक्टर सहित तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा हिर्रवाह मुक्तिधाम के पास किया गया बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, समृद्धि सोसायटी के अध्यक्ष बृजेश शुक्ला का मनाया गया जन्मदिवस

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा आज अंकुर योजना के तहत गनियारी प्राधानमंत्री आवास हिर्रवाह रोड के पास स्थित मैदान में मौलश्री, जामुन, आम, ईमली का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देष दिया कि आज से फरवरी माह के अंत तक लगभग 20 हजार वृक्षो को लगाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि जिन पौधो को लगाया जा रहा है उनके देखभाल की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने उपस्थित जनो से आग्रह किया पौधा रोपण करने के पश्चात उनकी फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करे।

विदित हो कि  कलेक्टर श्री मीना के द्वारा लगाया गया मौलश्री एक सदाबहार वृक्ष है, जिसके आयुर्वेदिक गुणों का उल्लेख आयुर्वेदिक साहित्य चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, धन्वंतरि निघण्टु, भावप्रकाश निघण्टु, आदि में मिलता है। इसके छाल, फल, फूल और बीज का प्रयोग पारंपरिक औषधियों में दंत रोग, कब्ज की समस्या, पेट के अल्सर, खाँसी-जुकाम और सिरदर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में होता है। इसका उपयोग वास्तु दोष और मंगल दोष निवारण के लिए भी किया जाता है। 

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण अंकुर योजना के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली प्रशासन के मार्गदर्शन में  हिर्रवाह मुक्तिधाम के पास शासकीय भूमि  में आज तक  लगभग 16000 फलदार - छायादार - औषधि और इमरती पौधों का जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह और समाजसेवियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमे फलदार में आम, अमरूद, आंवला, जामुन, छायादार छितवन करंज, मौलश्री इत्यादि पौधे है जिसकी देखरेख नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है ।

वृक्षारोपण के दौरान समृद्धि सोसायटी अध्यक्ष बृजेश शुक्ला का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान बृजेश शुक्ला की समृद्धि सोसायटी सहित तमाम समितियों द्वारा वृक्षारोपण में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। वृक्षारोपण में  जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री आरके जैन, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, पीडब्ल्यूडी विभाग से मो. कासिम अंसारी, उपयंत्री पीके सिंह, अनुज सिंह, स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, जवाहर पटेल, एआइसी टीम के प्रमुख आशीष शुक्ला, जन कल्याण समिति अध्यक्ष फरदीन खान, बसंत बिहार कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य, नगर निगम के कर्मचारी एवं सफाई मित्र व भारी संख्या में समाजसेवी संगठन व अन्य लोगो ने वृक्षारोपण किया ।