दतिया पी जी कॉलेज प्राचार्य ने सरकार को अनदेखी कर अपने आदेश में हिजाब पर कॉलेज प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध: उसैद



कांग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ ने दोषी प्राचार्य को निलंबित करने की मांग की


वैढ़न,सिंगरौली। कर्नाटक से हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर मचे बवाल ने अब मध्यप्रदेश को भी अपने आगोश में ले लिया है ,मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री ने हिजाब को प्रतिबंधित करने की बात कहि थी फिर विरोध उठने की वजह से सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त हिदायत देते हुवे शिक्षा मंत्री को अपने बयान से यूँ टर्न लेने को कहा और शिक्षा मंत्री ने अपने बयान से पलटते हुवे यू टर्न लिया  और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार का पक्ष रखते हुवे अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का हिजाब पर कोई भी प्रतिबंध का प्रस्ताव नही और ना ही सरकार ने कोई आदेश दिया है।अब मध्यप्रदेश के दतिया में पी जी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा एक लिखित आदेश में हिजाब पहन कर आने पर रोक लगाई है।इससे साबित होता है कि मध्यप्रदेश सरकार को दतिया पी जी कॉलेज के प्राचार्य ने ठेंगा दिखाया है।

मध्यप्रदेश में हिजाब प्रतिबंध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ जिला सिंगरौली के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने दतिया के पी जी कॉलेज प्राचार्य को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है। आगे श्री सिद्दीकी ने कहा है कि दतिया प्राचार्य की मानसिकता एक विशेष धर्म को टारगेट करने वाली विचारधारा है साथ ही मध्यप्रदेश सरकार के नियमों को भी धता बताने वाली विचारधारा है इसलिए प्राचार्य को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री जी मामले को संज्ञान में ले और दतिया के प्राचार्य  को सस्पेंड कर सुशासन का परिचय दे।