आरिफ मसूद का सांसद प्रज्ञा पर पलटवार: कहा- सांसद अपने धर्म को अच्छे से पढ़ें, ऋग्वेद में महिलाओं के पर्दे की बात लिखी है



भोपाल । मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर राजनीति गरमा गई है। सांसद के बयान के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि ऋग्वेद में महिलाओं के पर्दे की बात लिखी है। मैं नहीं चाहता कि सांसद मुस्लिम समाज से माफी मांगे। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि उनका बयान अफसोसजनक लगा। मैं यह कहूं कि वह भोपाल की जनता या मुस्लिम वर्ग से माफी मांगे यह उचित नहीं होगा। क्योंकि उन्होंने पहले हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी की, लेकिन उनके परिवार से माफी नहीं मागी। वह इस तरह की शैली की आदी हैं। मैं उनको एक बात कहना चाहता हूं कि वह जिस धर्म को मानती हैं, उस धर्म के ऋग्वेद में द्वितीय खण्ड में पहनावे को लेकर जानकारी दी है। उसमें स्पष्ट लिखा है कि महिलाओंं को पर्दा करना चाहिए। मैं उनसे अनुरोध करुंगा कि किसी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले पहले ऋग्वेद को पढ़ें। यदि मैं जो कह रहा हूं वह सही है तो उनको भोपाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बता दें, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को एक कार्यक्रम में हिजाब को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि भारत में हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को घरों में हिजाब पहनने की जरूरत है।