हिंडालको महान में स्वच्छता के पुजारी, सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान




ये सफाईकर्मी नहीं, बल्की ये वास्तविकता में स्वच्छता के पुजारी हैं: बिश्वनाथ मुखर्जी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान में वैल्यू मंथ में विभिन्न सामाजिक व जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ,जिसमे ऐसे बिंदुओं पर भी जोर डाला जा रहा है जो किसी न किसी रूप से आदित्य बिड़ला ग्रुप के कर्मियों में नज़र आये,इसी कड़ी में हिंडालको महान के सी.एस.आर विभाग द्वारा स्वच्छता के पुजारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के समस्त विभागों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सफाई कर्मियों का मान बढ़ाया,वही संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने स्वच्छता के पुजारियों का सम्मान स्वरूप कम्बल वितरण कर उन्हें सम्मानित कर उन्हें संबोधित करते हुये कहा कि हाथ मे झाड़ू लेकर दिनभर सफाई का काम कर रहे ये सफाईकर्मी नहीं, बल्की ये वास्तविकता में  स्वच्छता के पुजारी हैं,हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि"स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण है स्वच्छता"बापू के उक्त कथन से यह ध्वनित होता है कि वह जीवन में स्वच्छता के कितने बड़े हिमायती थे। सबसे बड़ी बात यह है कि वह सिर्फ बाहरी स्वच्छता यानी घर, पास-पड़ोस आदि के ही पक्षधर नहीं थे, बल्कि मन की स्वच्छता के भी प्रबल पक्षधर थे। इस तरह के कार्यक्रम की पीछे हमारा उद्देश्य है कि हमारे लिये हर ब्यक्ति महत्वपूर्ण है,इनके लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण  है, स्वच्छता अंदर और बाहर दोनों जगह होनी चाहिये,इसलिए हम सब भी  आदित्य बिड़ला द्वारा तय,पाँचो मूल्यों को आत्मसात कर कार्य करे ,व अपने संस्थान का हर कर्मी,चाहे छोटा हो या बड़ा हम सबको बराबर सम्मान दे,ये सफाई कर्मी भी हमारे संस्थान के पारिवारिक सदस्य हैं जो लगातार हमारे संस्थान को साफ सुथरा रखने में भूमिका का निर्वहन करते हैं ,इनका कार्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हम सब का काम । वही सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के श्रम निरीक्षक राहुल प्रधान,अंकुर यादव,सुशील सेन के साथ साथ हिंडालको महान के कार्मिक महा प्रबंधक जमाल अहमद,सी.एस.आर.विभाग प्रमुख यशवन्त कुमार,मानव संसाधन विभाग से महाप्रबंधक ब्योमकेश मोहंती ,असफाक मंज़र,मधुरेंद्र राय,अनिल शर्मा,राजेश प्रसाद व मानव संसाधन विभाग व सी.एस. आर.विभाग के समस्त कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुये।