पुलिस अधीक्षक ने बरगवां थाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार शाम थाने का औचक निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह बरगवां थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थाने परिसर का बारीकी से मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी वीरेंद्र सिंह साफ -सफाई, बैरक, आफिस और दस्तावेजों की जांच से संतुष्ट दिखे। जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापारी वर्ग, प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने क्राइम रेट में कमी लाने के लिए सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील के साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु तह सीमा में दुकान लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान व्यापारी वर्ग के सुझाव को अमलीजामा बनाने के लिए बरगवां निरीक्षक को निर्देशित भी किया। इस दौरान बरगवां निरीक्षक आरपी सिंह समेत थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।