विधायक चितरंगी ने बूथ विस्तारक अभियान मे दूरस्थ शक्ति केंद्रों तक किया प्रवास



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चल रहे संगठन पर्व के निमित्त भाजपा के प्रदेश व्यापी बूथ विस्तारक अभियान मे सिंगरौली जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिले की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर 985 बूथों पर विस्तारक अभियान लगभग पूरा हो चुका है। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से जिले की सबसे बड़ी विधानसभा चितरंगी है जहां भी यह अभियान लगभग पूरा हो चुका है। विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों के शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले बूथों की भी बूथ‌ समितियों का फिजिकल एवं‌ डिजिटल सत्यापन सम्पन्न हो चुका है जो अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। चितरंगी क्षेत्र के‌ मंडल एवं‌ बूथ विस्तारकों के साथ साथ पार्टी के‌ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्य‌ को‌ समय से‌ सम्पन्न कराने‌ का बीड़ा उठाया था। चितरंगी विधानसभा के विधायक माननीय‌अमर‌सिंह जी निर्धारित समय से लगातार इस अभियान मे सक्रिय रहे हैं। क्षेत्र क दूरस्थ स्थित‌ शक्ति केंद्रों तक पहुंच कर विधायक चितरंगी ने इस महाभियान को सफल बनाने मे अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। गोरबी मंडल‌ से लेकर सुदूर बगदरा मंडल तक के हर शक्ति केंद्र पर विधायक जी का प्रवास सम्पन्न हुआ‌ है तथा बूथ‌ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जी ने समितियों के गठन एवं‌ सत्यापन तक की प्रक्रिया मे अपनी भूमिका निभाई है। विधायक चितरंगी के इस प्रकार जमीनी स्तर‌ पर सक्रिय रहने से क्षेत्र के‌ समस्त छोटे बड़े कार्यकर्ताओं मे नवीन ऊर्जा का संचार‌ हुआ है तथा उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने बूथ विस्तारक अभियान को तय‌ समय‌ पर‌ पूरा करके नया आयाम स्थापित किया है।