कूट रचित तरीके से मकान हुआ चोरी,थाना जियावन में पड़ी रपट


सिंगरौली/देवसर- कूट रचित तरीके से भवन चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है।जिसकी शिकायती रपट भी शिकायतकर्ता द्वारा थाना जियावन में की गई है।वहीं बता दें कि थाना जियावन में मकान चोरी की हुई शिकायत जिसमें मकान ग्राम खोभा के मकान नंबर 74 एवं मकान नंबर 122 एवं ग्राम कटौली के मकान नंबर 20 यह मकान ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में प्रभावित थे जिसमें मकान स्वामी का मकान ही चोरी हो गया है।जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतकर्ता द्वारा किया गया है।साथ ही थाना जियावन एवं एसडीओपी कार्यालय देवसर में भी उक्त के सम्बंध में शिकायत की गई है।आगे अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या मकान की जांच कर पुलिस प्रशासन शिकायतकर्ता को उसका चोरी हुआ मकान दिला पाती है या नहीं।वहीं देखा जाये तो यह अपने आप में बड़ा ही रोचक शिकायती मामला सामने आया है जहाॅ मकान ही अब चोरी होने लगे हैं।दरअसल अभी तक चल संपत्तियां गाड़ी घोड़ा सोना चांदी एवं अन्य सामान की चोरियां होती थी पर इस कलयुग काल में अब अचल संपत्तियां भी चोरी होने लगी हैं lवहीं उक्त मामले में देखना यह है कि क्या शिकायतकर्ता को मकान मिल पाता है या नहीं और मकान चोरी करने वाले व्यक्तियों के सहयोगियों का पता लग पाता है कि नहीं।खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताऐगा।