हिंडालको महान में रतन सोमानी जयंती पर सहकर्मियों ने किया रक्तदान




काल चिंतन संवाददाता,

बरगवां,सिंगरौली। लोग अपने जन्मदिन  को यादगार बनाने के लिये क्या क्या नही करते ,लेकिन हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख रतन सोमानी का अंदाज़ ही निराला है,कंपनी में इतने बड़े ओहदे के बावजूद सरलता ,सहजता से भरी सख्शियत जो स्वयं को बेफजूल की खर्ची से दूर रहते हुये दुसरो को जीवन देने वाले दिन के रूप में मनाते  हैं ,इसके पहले अपने जन्मदिन पर स्वयं रक्तदान किया करते थे ,अब उनके जन्मदिन पर हिंडालको  महान परिवार का हर कर्मचारी,अधिकारी ऐसे मौके रक्तदान कर साथ देता आ रहा है, साथ ही समाज को जन्मदिवस पर चकाचौंध और बड़ी खर्चीली समारोह के बजाय दूसरों के काम आने वाला प्राण रक्षक रक्त को देकर ये परम्परा सी बना दी है ,जिसका निर्वहन हर वर्ष किया जा रहा है, बर्तमान समय मे समस्त आदित्य बिड़ला ग्रुप में वैल्यू माह मनाया जा रहा है ,और रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करके वैल्यू माह को और भी यादगार बना दिया गया,इस वर्ष भी विगत वर्ष की भांति 41 रक्तवीरो ने रक्तदान कर अपने अधिकारी के जन्म दिन को यादगार बना दिया ,वही रक्दान शिविर का आयोजन मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी व स्मेल्टर हेड सेंथिल नाथ के मार्ग दर्शन व रेड क्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में प्रमुख भूमिका में सचिव डाक्टर डी. के.मिश्रा ,उपाध्यक्ष एस. डी. सिंह, ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर आर.डी. दिव्वेदी ,संयोजक जय प्रकाश दुबे ,टेक्नीशियन हरि शंकर गुप्ता, राजेश रजक,परिचायिका राम कली रजक के साथ साथ हिंडालको महान के ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशेष सरन ,डॉक्टर दीप्ति सरन ,डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, डॉक्टर एम.के  कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर टी.के.दास., डॉक्टर अखिलेश सिंह व समस्त मेडिकल स्टाफ की देख रेख में सपन्न हुआ ।वही हिंडालको महान कर्मियों के रक्त दान से परियोजना प्रमुख रतन सोमानी से  स्वयं को गौरान्वित महसूस करते हुये कहते हैं कि वाकई में मेरे महान प्लांट के कर्मी महान जो मेरे जन्मदिन को लोगो का जीवन बचाने वाला दिन बना दिया है ।