जियावन थाना में आयोजित हुआ महिला जागरूकता शिविर




सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जिला अंतर्गत अपराध के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से संबंधित विषयों पर जागरूकता फैलाने के पूर्व से निर्देश जारी किए गए हैं, जिस के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनकर, अनुविभागीय अधिकारी देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.02.2022 को थाना जिलावन परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार देवसर श्री दिव्या सिंह, एसडीओपी देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, नायब तहसीलदार राजकुमार रावत, थाना प्रभारी जियावन कपूर त्रिपाठी, जिला आईटी सेल के अरुण चतुर्वेदी, अनुसुइया पाठक चौकी प्रभारी कुंदवार भीपेंद्र पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जियावन अंतर्गत कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं के साथ-साथ काफी संख्या में आम जन समूह उपस्थित रहा। 

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा विषय पर मुख्य रूप से एसडीओपी देवसर/उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली के द्वारा बहुत ही सहज भाषा में उपस्थित छात्र छात्राओं को मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, प्रत्येक थाने में संचालित महीला डेस्क के प्रयोग के बारे में बताया। साथ ही साथ राज्य स्तर पर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं उनके प्रयोग करने एवं अपनी शिकायतों को बिना किसी संकोच के पुलिस तक पहुंचाने एवं पुलिस द्वारा त्वरित ढंग से उपलब्ध की जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी जियावन कपूर त्रिपाठी द्वारा थाना स्तर पर आमजन की शिकायतों के निवारण से संबंधित उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न प्रकार की सहायता, समाज में बढ़ती नशे के दुष्प्रभाव व उनसे बचाव के तरीके बताए गए।

 कार्यक्रम को रोचक एवं आम जनमानस में लंबे समय तक प्रभाव बनाए रखने के उद्देश्य से सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं द्वारा कविता पाठ, गीत, उद्बोधन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। थाना परिसर में आयोजित इस प्रकार के वृहद रोचक व संगीतमय जन जागरूकता कार्यक्रम को आम लोगों के द्वारा काफी सराहा गया। लोगों के उत्साह के चलते यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से अधिक समय तक जारी रहा।

 उक्त कार्यक्रम में उद्बोधन के माध्यम से तहसीलदार दिव्या सिंह, जिला आई टी सेल के अरुण चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी तथा सांस्कृतिक रूप से कॉलेज की छात्र आंचल द्विवेदी, रूबी व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति गई। मंच संचालन का जिम्मा चौकी प्रभारी दीपेंद्र पाठक द्वारा संभाला गया।