देवसर मे हितग्राही मूलक योजनाओ क्रियान्वन संबंधित कार्यशाला आयोजित



प्रधानमंत्री ग्रीमीण स्वमित्व योजना से नागरिको को मिलेगा भूमि का मालिकाना हकः-सुभाष बर्मा

जन प्रतिनिधियो के सहयोग से हितग्राहियो मूलक योजनाओ का होगा सफल  क्रियान्वनः-राजीव रंजन मीना

  सिंगरौली/ जन पद पंचायत देवसर  के सभागार में हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वन संबंधित  जागरूकता कार्यशाला का आयोजन देवसर  विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,  जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीती पनाडिया,एसडीएम देवसर आकाश सिंह के उपस्थिति हुआ।कार्यषाला को संबोधित करते हुये देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष बर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनो का संचालन कर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में भारत सरकार द्वारा वर्षो से आबादी क्षेत्र में बसे हुये ग्रामीणो को आवासी भूमियो का अधिकार प्रदान करने के लिए आबादी भूमि का सर्वे कराकर उन्हे भमि का मालिकाना हक प्रदान कराया जायेगा। वही वृहद नल जल योजना के माध्यम से हर घर में सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवास भू खण्डो का लाभ प्रदान कराया जायेगा। प्रदेष सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में आबादी क्षेत्र की भूमि पर पात्र परिवारो को आवासी भू खण्ड उपलंब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना प्रारंभ की गई है। वही जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में संचालित योजनाओ आप सब अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होने  बंद पड़ी पुरानी नल जल योजनाओ को भी संचालित करने का आग्रह किया। उन्होने  उपस्थित सरपंचो से आग्रह किया कि इसे चुनौती मानते हुये अपने कार्यकाल में हर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान करे एवं जलकर राषि वषूलने के लिए भी नागरिको को प्रेरित करे।

कार्यषाला में उपस्थित जन प्रतिनिधियो, जिला पंचायत के सदस्यो, जनपद पंचायत के सदस्यो, पंचो, सरपंचो को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजना  को शत प्रतिशत संचालित कर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जा रहा है।कलेक्टर ने कार्याषाला में उपस्थित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये कहा कि जिलें में कई हितग्राही मूलक योजनाऐ प्रचलन की स्थिति में है पंचायतो के प्रतिनिधियो देखरेख में ही चल रही योजनाआ का सफल क्रियान्वन किया जायेगा। मेरा विश्वास है कि  आप सबके सहभागिता से बेहतर परिणाम मिलेगा तथा पात्र हितग्राहियो का योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ मिल सकेगा। 

कलेक्टर ने जिले में संचालित वृहद स्तर की तीनो जल प्रदाय योजनाओ के क्रियान्वन के संबंध में कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार दिसम्बर 2023 तक हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल पहुचाने क लक्ष्य रखा गया है। पंचायतो में जल प्रदाय के कार्य संचालित है मेरा  सरपंच एवं सदस्य गणो आग्रह है कि चल रहे  निर्माण कार्यो  को अपनी निगरानी में गुणवत्त पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि प्रत्येक संप्ताह अपने पंचायतो में बैठक आयोजित कर नल जल योजना के कार्यो की समीक्षा करे।  नल कनेक्शन घर के अंदर आगन में कराये  जिससे नल कनेक्शन की टोटी  इत्यादि सुरंक्षित रहे तथा पानी की बर्बादी न होने पाये। उन्होने  कहाकि पाईप लाईन  डालने के पश्चात जिन स्थलो में पाईप लाईन डाली गई उनका उचित ढंग से मरम्मत कराये ताकि आवागम में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 

कलेक्टर ने कहा  हर घर में सुद्ध जल प्रदान करना बड़ी चुनौती का कार्य है इसके लिए अप सब का सहयोग आवश्यक है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन, स्कूल एवं आगनवाड़ी केन्द्रो के साथ साथ अन्य शासकीय कार्यालयो में पेयजल नल कनेक्शन के माध्यम से उपलंब्ध कराया जायेगा। आगनवाड़ी केन्द्रो एवं विद्यालयो में टंकी का निर्माण कराया जायेगा जिसमें पॉच पॉच नल कनेक्शन किया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्यालयो में बने शौचालयो मे भी पाईन लाईन का कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होने कहा योजना से संबंधित सभी कार्यो की निगरानी आप लोगो को ही करनी है।  

कार्यशाला मे कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, ग्रामीण आबादी सर्वे, मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजनाके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा वर्षो से आबादी क्षेत्र में बसे हुये ग्रामीणो को आवासीय भूमि का अधिकार प्रदान करने के लिए ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जायेगा। इसके पश्चात आबादी क्षेत्र का अधिकार अभिलेख तैयार कर पात्र हितग्राहियो को मालिकाना हक प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत उन्हे भू अधिकार प्रदान किया जायेगा।  उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से आम लोगो सम्पत्ति का मालिकाना मिलेगा जिससे  ग्रामवासी ऋण आदि लेने में संक्षम होगे।कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा आबादी का अधिकार अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया तीन चरणो में पूर्ण की जायेगी। जिसके प्रथम चरण में सभी ग्रामो के लिए अधिसूचना का प्रकाशन ग्राम स्तरीय, जिला स्तरीय समितियो का गठन एवं द्वितीय चरण में ड्रोन सर्वे के पूर्व आवास स्वामियो शासकीय भवनो की समीओ को चूना डालकर चिन्हित किया जायेगा इसके पश्चात ड्रोन द्वारा नक्शा तैयार किया जायेगा। उन्होने तीसरे चरण के संबंध में अवगत कराया कि अंतिम प्रकाशन के पूर्व समस्त आवास धारको को व्यक्तिगत नोटिस जारी कर उनके  आपेक्षा आदि की सुनवाई की जायेगी। योजना के समस्त विंदुओ के संबंध में कलेक्टर द्वारा विधिवत जानकारी दी गई। 

कलेक्टर ने  मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के दिशा निर्देशो के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो में आबादी क्षेत्र की भूमियो पर पात्र परिवारो को आवासीय भू खण्ड उपलंब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में  ऐसे हितग्राही पात्र होगे जिनके परिवार के पास स्वतंत्र रूप से रहने के लिए आवास नही है। आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए पात्रपर्ची धारित करता है। परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नही है एवं शासकीय सेवा में नही है। आवेदक का नाम उस ग्राम में जहा वाह आवासी भूखण्ड चाहता है 1 जनवरी 2021 तकी मतदाता सूची में नाम दर्ज हो। उन्होने उपस्थित पटवारियो, ग्राम पंचायत सचिवो एवं रोजगार सहायको को निर्देष दिये कि ड्रोन सर्वे के पूर्व की जाने वाली समस्त तैयारियो को समय पर पूर्ण कराये। तथा विषेष ग्राम सभा का आयोजन कर इस योजना के संबंध में आम नागरिको को अवगत कराये।

कलेक्टर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि 14 फरवरी से  पंचायत में कैम्प आयोजित कर प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, छूटे हुये व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनाना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्रो को गैष कनेक्शन दिलाना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेशन योजना, वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराने का कार्य किया जाना है जिसे सभी हल्का पटवारी पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायक अपने अपने क्षेत्रो में कैम्प आयोजन के दिन वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराये। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड निःशुल्क सीएससी संचालक लोक सेवा केन्द्र, रोजगार सहायक कैम्प के दौरान अनिवार्य रूप से बनाया जाना सुनिश्चित कराये।  कार्यषाला के दौरान जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच, पंच, सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।