पीएम आवास निर्माण में सुस्ती पर उपयंत्री हुये निलंबित



कैप लगाकर घर घर नल कनेक्शन दिया जाना सुश्चित करें: कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली सभागार में नगर निगम क्षेत्रातंर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बी.एलसी घटक के तहत निर्माण कराये जा रहे आवासो की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियो के द्वारा आवास निर्माण हेतु किस्त प्राप्त कर ली गई इसके बावजूद भी आवासो का निर्माण प्रारंभ नही कराया गया उन्हे चिन्हित कर  उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये। उन्होने आवासो की कम जीओ टैगिंग होने पर पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने मोरवा जोन के उपयंत्री एस.बी शाक्या को कार्य में लापरवाही बरतने एवं उनके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की प्रगति कम होने पर उन्हे निलंबित करने का आदेश निगमायुक्त को दिया।

  कलेक्टर ने  वृहद पेयजल योजना के तहत घर घर पेयजल उपलंब्ध कराने किये जाने वाले  नल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी चाही गई जिस पर उन्हे अवगत कराया गया कि नगरीय क्षेत्र में  40 हजार नल कनेक्शन दिया जाना है किंतु अभी तक मात्र 13525 कनेक्शन ही दिये गये है जिस पर नाराजगी जाहिर व्यक्त करते हुये कार्यपालन यंत्री को को निर्देश दिये कि कैप लगाकर घर घर नल कनेक्शन दिया जाना सुश्चित करे। उन्होने  राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि बड़े बकायादारो को से राजस्व वसूल हेतु उन्हे नोटिस जारी करे।उन्होने निर्देश दिया कि बिना अनुमति के नगरीय क्षेत्र में बनाये जा रहे आवासो का सर्वेक्षण कराये माकान मालिको के द्वारा आवास निर्माण की स्वीकृत नही ली गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कैम्प आयोजित कर वृहद पेयजल योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन दिया जाये तथा सम्पत्तिकर एवं अन्य राजस्व करो की वसूली लक्ष्य के अनुरूप किया जाये।कलेक्टर ने नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्यो के समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये कार्य की गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान  आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह ,अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपयुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री जे.पी त्रिपाठी, अभयराज सिंह, एसएन द्विवेदी,प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री दिनेष तिवारी, पी.के सिंह, अलोक टीरू, सिवानी गर्ग,स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, सीटी मैनेजर संदीप मिश्रा, सीटडेल प्रबंधक रावेन्द सिंह, आइइसी मैनेजर अशीष शुक्ला, सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।